पीथमपुर मे बड़ी धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंतीवाल्मीकि जन्मोत्सव समिति पीथमपुर द्वारा शहर मे धूमधाम से चल समारोह निकाला गया जिसमे समाजिक समरसत

वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति पीथमपुर द्वारा शहर मे धूमधाम से चल समारोह निकाला गया जिसमे समाजिक समरसता का संदेश दिया जहा एक तरफ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि लवकुश का रूप धारण किये बच्चों के साथ झांकी मे शोभायमान थे vahi दूसरी तरफ भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब अम्बेडकर शोभायात्रा मे शोभायमान थे,,साथ ही अखाडा इस शोभायात्रा का केन्द्र बिंदु रहे महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर विशाल मंच पर अतिथि विराजमान हुए जिसमे मुख्य अतिथि  निलेश भारती उपस्थित रहे,, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हेमंत हीरोले ने की, साथ ही नारिशक्ति मोनिका सोलंकी,जयस संगठन से राजू मेहरा जी, शंकर मरावी जी, मनोज निम्बालकर  सुरेन्द्र धोके , दिनेश पाटिल उपस्थित रहे वही आज इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष  - सोनू खरे,संजय भैरवे,रुपेश नन्याने,जितेन्द्र पारोतिया, राजेन्द्र पंडित,राजेश घावरी, राजेश बाली, अजय हंस, राकेश खरे, राहुल चांडाल, बंटी धौलपुरे,दिलीप मेवाती,भीमा गोसर,नितिन पारोतिया, मनीष शिंदे, आदित्य खत्री, निलेश हाड़े, जितेन्द्र डोडिया, प्रकाश चौहान,करण फतरोड़ सहित बड़ी सख्या मे समाजजन

Related Post