जैसन एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की कक्षा दसवीं और बाहरवी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पीथमपुर

 जैसन एकेडमी (सीबीएसई) स्कूल के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। अधिकांश विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के छात्र प्रखर देशमुख ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रखर देशमुख महू पीथमपुर तहसील में टॉपर रहे हैं। सलोनी राय ने 94% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, रुद्राक्ष त्रिपाठी ने 92% और ध्रुविका वनकर ने 92% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा शालीनी पटेल ने 91% अंक प्राप्त किए। शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले सभी पांच विद्यार्थियों ने स्कूल की पढ़ाई पर भरोसा करके सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों में अंश तिवारी 88%, अरसलान अली 88%, लोकेश दाने 87%, विजयलक्ष्मी चौहान 87%, अनुप कुमार यादव 86%, कुलदीप कुमरावत 86%, यश लोहार 85%, अदिति अखांडे 82%, उत्सव कुमार सिंह 81%, युवराज डोडे 81%, रोशिनी मिश्रा 81%, अमन मिश्रा 81%, अनुराग यादव 81%, नैतिक मिश्रा 81%, विवेक पटेलिया 80%, गुंजन गाडेकर 80%, अक्षरा कुशवाह 80%, रागिनी पासी 80% इसके अलावा 12वीं कक्षा के छात्रों ने भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर हायर सेकेंडरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं के सभी संकाय में विज्ञान वर्ग में दक्ष मंडवाल ने 87%, पीयूष सोनी ने 84%, आदित्य सिंह मंडलोई ने पीसीएम में 82%, नागेश मौर्य ने पीसीबी में 78%, प्रेम सिंह चौहान ने कॉमर्स में 81% अंक प्राप्त किए। दक्ष मंडवाल, पीयूष सोनी और आदित्य मंडलोई ने क्रमश: मेरिटोरियस स्कूल सूची में स्थान बनाया। छात्रों ने कक्षा 12वी में निम्नलिखित विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए: अंग्रेजी -96, गणित- 90, भौतिक विज्ञान -90, रसायन विज्ञान -91, अकाउंटेंसी -92, व्यावसायिक अध्ययन -97, जीव विज्ञान -92, अर्थशास्त्र- 93, सूचना प्रौद्योगिकी -98, सूचना अभ्यास -98, शारीरिक शिक्षा -92, कक्षा 10वीं के पांच छात्र मैरिड स्थान पर रहे, साथ ही 36 छात्रों ने विशिष्टतम अंक प्राप्त किए, कक्षा 12वीं में 12 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किया है, 15 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए हैं तथा शेष सभी का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। विद्यालय के निदेशक श्रीमान जैसन जोसेफ, प्राचार्या स्मिता जोसेफ ने सीबीएसई हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी तथा उनकी मेहनत की सराहना की। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम से पूरा विद्यालय परिवार अत्यंत प्रसन्न है।

Related Post