नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया सोमवार देर रात यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि जेन जी के युवाओं के नेतृत्व में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन जिससे पुलिस के साथ झडपें हईं और 20 लोगों की मौत हो गई से 300 ज्यादालोग घायल हुए थे
नेपाल के संचार और सूचना व प्रसारण मंत्री सुब्बा गुरूंग ने कैबिनेट की आपात बैठक के बाद घोषणा की कि ओली सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स पर लगाए प्रतिबंध को वापस लेने का निर्णय लिया है गुरूंग ने कहा कि सूचना मंगलय ने संबंधित एजेंसियों को सोशल मीडिया साइ फिर से शरू करने की क्रिया शुरू करने आदेश दिया
