युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी गई श्रद्धांजलि ।
कोरबा। (सुखनंदन कश्यप) बस्तर ( बीजापुर ) में हुए युवा पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के हत्या की विरोध में युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर जी कि आत्मा को शांति प्रदान के लिए दो मीनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । कैंडल मार्च बांकीमोंगरा के रेस्ट हाउस चौक से मुख्य चौक तक पैदल , पत्रकार मुकेश चंद्राकर अमर रहे , पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी दो का नारा किया गया । पैदल केंडल मार्च के पश्चात बांकीमोंगरा के मुख्य चौक में कैंडल जलाकर पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के आत्मा को शांति प्रदान के लिए दो मीनट का मौन धारण किया गया । इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहां कि पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी की सजा देनी चाहिए इसके लिए सरकार से भी निवेदन करने कि बातें कहीं गई साथ ही देश में इस तरह से बढ़ते घटनाओं को देखते हुए जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए , सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना होगा इसके लिए सभी ने एक स्वर में हामी भरी । इस दौरान मुख्य रुप से मेडिकल आफिसर बांकीमोंगरा डाक्टर सी.पंथ , नारायण सिंह , युवा पत्रकार विकास सोनी , राजकुमार साहू , दिनेश कुमार देवांगन , रितेश अग्रवाल , आशीष नाहक , नरेन्द्र सोनी , नागेन्द्र सोनी , सुनील दास , अजीत कुमार , खालिद अंसारी , राजेश सोनी , रुपेश महंत , विमल कुमार सहित आसपास के व्यापारीगण , जनप्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।