BREAKING
वन्यजीव बोर्ड में सदस्य बनने पर नीलकंठ गढ़े को बधाई- हारुन मानिकपुरी
राजनांदगांव :- वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड का गठन कर राजनांदगांव जिले के आदिवासी समाज प्रमुख श्री नीलकंठ गढ़े जी को वन्यजीव बोर्ड में मनोनीत सदस्य बनाए जाने पर श्रम आयुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने बधाई देते हुए कहा है कि श्री गढ़े जी के मार्गदर्शन में वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन में बेहतर कार्य हो सकेगा। मानिकपुरी ने उम्मीद जताया है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उच्च अधिकारियों के सामंजस्य से वन्यजीव के संरक्षण के लिए वन्यजीव बहुल इलाकों की पहचान कर उस क्षेत्र को सुरक्षित कर अभ्यारण्य की तरह विकसित किया जावे ताकि आए वन्यजीव के द्वारा मानव जीवन को एवं भारी वाहनों से वन्यजीवों के दुर्घटना में कमी आएगी।