छुरिया। विगत दिनों ग्राम रामपुर सरपंच के देवर का बयान जारी हुआ है जिसमें उन्होंने खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू के मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू को 50 हजार रूपये बतौर कमीशन के देने की बात कही।
इस संबंध में आज तक ना तो खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू का अपनी सफाई में कोई बयान आया है और ना ही उनके मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू का कोई बयान आया है। जब बात कमीशन खोरी की है तो कुछ तो बात होगी जब रामपुर सरपंच के देवर ने सबूत के साथ आरोप लगाया है। लेकिन यदि विधायक श्री भोलाराम साहू और उनके मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू में भी जरा सी भी सत्यता है तो क्यों इस कमीशन खोरी के आरोप को अपने सिर लेते हैं इस संबंध में शीघ्र ही एक बयान प्रेस क्लब की मीटिंग रखकर क्यों नहीं दे देेते।क्या खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू और उनके मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू उन पर लगे कमीशन खोरी के आरोप को इतने हल्के में ले रहे हैं या खुज्जी की भोली भाली जनता को हल्के में ले रहे हैं, यह बात समझ से परे है। खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू और उनके मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू से मोबाईल पर सम्पर्क करने की कोशिश की जाती है तो उनका मोबाईल बंद या कव्हरेज क्षेत्र से बाहर बताता है। इस प्रकार से हमारे विधायक पर कमीशन खोरी का आरोप लगाना बहुत ही दुख की बात है इससे आम जनता को दुख होता है।
खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू और उनके मीडिया प्रभारी राम कुमार साहू उन पर लगे कमीशन खोरी के आरोप के संबंध में कोई बयान जारी नहीं करेंगे तो क्षेत्र की आम जनता यही समझेगी की वास्तव में विधायक निधि के अनुदान में कमीशन का खेल है। और विधायक इस संबंध में अपने बचाव में कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हैं।इस लिये जितनी जल्दी हो सके इस कमीशन खोरी के आरोप पर प्रेस कांन्फ्रेन्स बुलाकर इस पर अपनी सफाई के संबंध में प्रेस नोट जारी करें और सारी बात सबके सामने खुल कर बतायें।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements