वृद्धाश्रम, धार में विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ
9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल के मागदर्शन में एवं विशेष न्यायाधीश पंकज सिंह माहेश्वरी की अध्यक्षता तथा जिला न्यायाधीश/सचिव उमेश कुमार सोनी की उपस्थिति में श्रद्धालय वृद्धाश्रम, धार में मंगलवार को विधिक साक्षरता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेष न्यायाधीश द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन एवं उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति निर्धनता, निःशक्तता, निर्योग्यता, निरक्षरता आदि के कारण अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित न होने पाए, इसके लिए प्राधिकरण सशक्त प्रहरी के रूप में संपूर्ण देश में क्रियाशील है।
उक्त शिविर में जिला चिकित्सालय धार के समन्वय से वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जिला चिकित्सालय द्वारा गठित टीम एवं चीफ एल.ए.डी.सी.एस. सतीश ठाकुर, डिप्टी चीफ एल.ए.डी.सी.एस. जीशान मोहम्मद शेख, नीति आचार्य, असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. आदित्य फाटक एवं हषवर्धन चौहान आदि उपस्थित रहें।