उत्तर प्रदेश महराजगंज सोनौली बॉर्डर से बडी मात्रा में चाइनीज आम बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं अभी कुछ दिन पहले चाइनीज लहसुन और लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी के मामलों के बीच, आज फिर से एक बड़ा मामला सामने आया है एसएसबी जवानों ने सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्यामकाट गांव के बागीचे से एक पिकअप पर लदा काफी मात्रा में चाइनीज आम बरामद किया इस मामले में पिकअप चालक को हिरासत में लेकर, पिकअप को नौतनवा कस्टम अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है
एसएसबी 22 वीं वाहिनी के सहायक सेना नायक सेफ एन वन ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी के जवान रूटीन चेकिंग पर थे, तभी नेपाल सीमा से सटे भारतीय गांव श्यामकाट के बागीचे में लखनऊ नंबर की एक पिकअप दिखाई दी संदेह होने पर जब पिकअप की तलाशी ली गई, तो उसमें आम पाया गया पूछताछ में चालक ने बताया कि यह चाइनीज आम है, जिसे लखनऊ मंडी में पहुंचाना था जवानों ने तुरंत पिकअप को अपने कब्जे में लिया और चालक को हिरासत में लिया पिकअप पर 126 कैरेट चाइनीज आम लदा था, जिसे अब नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है