BREAKING

उत्तर प्रदेश के बहराइच में छठा भेड़िया आखिरकार मारा गया। इस बार शिकार पर निकले आदमखोर का ग्रामीणों ने ही शिकार कर दिया।

उत्तर प्रदेश के बहराइच :- पिछले तीन महीनों से आतंक का पर्याय बने छठे भेड़िए का आखिरकार गांव वालों ने काम तमाम कर ही दिया। देर रात फिर शिकार पर निकले ‘लंगड़ा सरदार’ को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। खूंखार नरभक्षी भेड़िया देर रात शिकार की तलाश में रामगांव इलाके के तमाचपुर गांव मे पहुंचा था। मगर सजग ग्रामीणों ने शिकार करने से पहले ही उसे निपटा दिया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

आदमखोर लंगड़ा सरदार’ बीती रात फिर शिकार पर निकला था उसे नही पता था कि वह स्वयं शिकार बन जायेगा। भेड़िया शिकार की तलाश में रामगांव इलाके के तमाचपुर गांव में पहुंचा था और घर के आंगन में माँ के पास सो रहे मासूम बच्चे पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर भेड़िया भाग निकला और बकरी पर हमला कर दिया। गांव में फिर से भेड़िया आने की सूचना पाकर अलर्ट हुए ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पीट पीट कर मार डाला। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भेड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वन विभाग के दावों के मुताबिक अब महसी क्षेत्र भय मुक्त हो चुका है क्योंकि वन विभाग का दावा था कि क्षेत्र में 6 आदमखोर भेड़िया हैं जिसमें पांच वन विभाग के पकड़ में आ चुके थे और छठा फरार चल रहा था लेकिन बीती रात अब वह भी ग्रामीणों का शिकार बन गया और मौत की नींद सो गया हालांकि क्षेत्र में दहशत कम होने लगी थी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या अभी भी भेड़िए क्षेत्र में हैं और किसी प्रकार की घटना को अंजाम देते हैं या वन विभाग के दावे बिल्कुल सटीक है हालांकि बीच में डीएफओ बहराइच के बयान से ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिला था क्योंकि उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अब हमले कुत्ते और सियार कर रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!