Uncategorized

UP महाराजगंज नौतनवा कोटेदार ने कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर नहीं दिया राशन

नौतनवा = कोटेदार ने कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर नहीं दिया राशन-एसडीएम से शिकायत*नौतनवा-महाराजगंज। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली उर्फ अरघा गांव में उस समय विवादखड़ा हो गया, जब बुधवार को राशन लेने के लिएकार्ड धारक कोटेदार के वहां पहुंचे और कोटेदार नेराशन का तौल कराकर कार्ड धारकों से अंगूठा निशान लगवाया उन्हें पर्ची भी दे दिया लेकिन राशन नहीं दिया। और कार्ड धारकों से राशन लेनेके लिए दूसरे दिन आने के लिए कहा। कोटेदार कीबात सुनते ही कार्ड धारक हैरान हो गए। इस बातको लेकर कोटेदार तथा कार्ड धारकों के बीचतीखी बहस शुरू हो गई। किसी ने इसकी सूचना पर ग्राम प्रधान रमाशंकर उर्फ राजन को दे दी। ग्रामप्रधान ने उपजिलाधिकारी नौतनवा को फोन करपूरे प्रकरण की जानकारी दी। मामला संज्ञान मेंआते ही उप जिला अधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक कोफोन कर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करनेके लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में जब पूर्तिनिरीक्षक नौतनवा से उनके मोबाइल नंबर परसंपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने शिकायत की पुष्टिकरते हुए कहा कि शिकायत मिली है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!