पीथमपुर। सेक्टर एक थाना अंतर्गत छात्रछाया गेट के सामने एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। घटना एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, उमा पति दिनेश निवासी खरगोन और उनकी छोटी बहन सुनीता और राजेश अपने रिश्तेदार के घर इंदौर जा रहे थे। वे किसी कारण से रास्ता भटक गए और पीथमपुर पहुंच गए। छात्रछाया गेट के सामने से गुजरते समय, पीछे से आ रहे सीमेंट के टैंकर (वाहन क्रमांक आरजे 09 जीडी 9804) ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में सुनीता पति राजेश (उम्र 29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उमा और दिनेश को मामूली चोटें आईं।
हादसे की सूचना मिलते ही पीथमपुर थाना सेक्टर 1 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम को हटाया और घायल उमा व दिनेश को थाना की गाड़ी से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। थाना स्टॉफ के प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी और प्रधान आरक्षक महेश यादव की सतर्कता से टैंकर चालक और वाहन को कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।