ठगी के शिकार महिलाओं के लिए आर्थिक नाकेबंदी के लिए बाध्य रहूंगा- फूलसिंह राठिया (रामपुर विधायक)
कोरबा। (सुखनंदन कश्यप) फूल सिंह राठिया ने फ्लोरा मैक्स में ठगी के शिकार महिलाओं का कर्ज माफी एवं संबंधित बैंक कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही के संबंध में कोरबा कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है।
पत्र में लिखा है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा लगभग 40 हजार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भोली-भाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम से लाखों रूपये का कर्जदार बना दिया गया है। आज उनकी समस्याओं को सुनने के लिए न सरकार तैयार है और न ही जिला प्रशासन कोरबा तैयार है। हमारे घर के माता बहनों को कड़कड़ाती ठंड में अमरण अनशन करना पड़ रहा है। अगर इनकी समस्याओं को सरकार एवं जिला प्रशासन गंम्भीरता से नहीं लेता है।फ्लोरा मैक्स में ठगी के शिकार महिलाओं का कर्ज माफी एवं संबंधित बैंक कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो मैं इनके समर्थन में कोरबा चांपा मुख्यमार्ग में स्थित उरगा चौंक में आर्थिक नाकेबंदी करने के लिए बाध्य रहूंगा