थाना बलौदा क्षेत्र में कटरा जंगल में जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही
आरोपीयो के कब्जे से नगदी रकम 31,030 रूपए एवं 52 पत्ती तास, 02 नग मोबाईल कीमती 20,000/ रुपए एवम चार नग मोटर सायकल कीमती 1,20,000 कुल जुमला रकम 1,71,030 रूपए को किया बरामद
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन मे जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त रूप से जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02/10/2024 को थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो मौके पर आरोपीयान (01) उपेंद्र राठौर 49 साल निवासी चितरपारा जांजगीर थाना जांजगीर (02) प्रेमचंद महंत उम्र 33 साल निवासी दीपका अवधनगर कोरबा (03) समी उल्ला खान उम्र 34 साल निवासी भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा (04) मुकेश कुर्रे उम्र 19 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा को जुआ खेलते पकडा जिसके कब्जे से नगदी रकम 31,030 रूपए एवं 52 पत्ती तास, 02 नग मोबाईल, 04 मोटर सायकल को किया बरामद किया गया है, आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया है।