BREAKING
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए भोजवानी साहू
छुरिया:नगर पंचायत छुरिया में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनोज इलेवन (छुरिया) व कवर्धा के मध्य खेला गया, जिसमें बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मनोज इलेवन छुरिया की टीम ने विजय हासिल की और कवर्धा की टीम को उप विजेता का खिताब मिला।विजेता टीम मनोज इलेवन को चालीस हजार रूपये एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम कवर्धा को बीस हजार रूपये एवं ट्रॉफी दिया गया।क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में समाजसेवी भोजवानी साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।भोजवानी साहू ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।