तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्राम नगझर में
सक्ती। (सुखनंदन कश्यप) जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगझर में 10 जनवरी 2025 से संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तीन दिवसीय जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है जिसमें प्रथम दिवस की मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव होंगे तो वही द्वितीय दिवस पर रामिन तोरेंद्र सोनवाने रहेगें साथ ही समापन दिवस की मुख्य अतिथि जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े जी रहेगें आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवसागर मधुकर जी ने बताया कि हर साल की भाती इस वर्ष भी ग्राम नगझर में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम मनाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सम्मानीय जनों को सादर आमंत्रित किया गया है साथ ही क्षेत्र के सभी श्रद्धालु व गायन वादन करने वाले कलाकारों को भी सादर आमंत्रित किया गया है जयंती आयोजन में गायन वादन करने वाले सभी कलाकारों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा ।