Exidentछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सुकुरपाल में मिले अज्ञात शव का 48 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त, कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने किया अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
कोंडागांव, 28 सितंबर 2024: सुकुरपाल नेशनल हाईवे 30 पर मिले क्षत-विक्षत हालत में अज्ञात शव की पहचान 48 घंटे बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शनिवार शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
26 सितंबर को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़े इस शव को देखा था और पुलिस को सूचना दी थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने आसपास के इलाकों में जांच की और लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
48 घंटे बीत जाने के बाद भी जब शव की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय का कहना है कि वे इस मामले की जांच जारी रखेंगे और अगर कोई नई जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।