BREAKING
समाज में नशा की लत, हो रहा बड़ा नुक़सान- मनमोहन मंझवार
कोरबा/ लेमरू- (सुखनंदन कश्यप) मंझवार जनजाति समाज के संभाग सचिव मनमोहन सिंह मंझवार के अध्यक्षता में लेमरू में मंझवार जनजाति समाज के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमे क्षेत्र के समाज प्रमुख उपस्थित रहे, नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुक किया। मनमोहन मंझवार ने कहा कि हमारे प्रयास और जागरूकता से हम यदि अपने परिवार या आस-पड़ोस के लोगों में से एक की भी नशे की लत छुड़वा दें तो हम सफल हो जाएंगे। समाज में नशा एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जो युवाओं, परिवारों और पूरे समाज को नुकसान पहुंचा रही है। सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। मनमोहन मंझवार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाया गया और नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करना है।