शीरोजने किया युवा शक्ति संगठन के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन, छात्रों को निःशुल्क लाइब्रेरी की सुविधा देगा युवा शक्ति संगठन
आगरा: नवरात्रि के पावन अवसर पर युवा शक्ति संगठन के केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने फीता काट कर किया । युवा शक्ति संगठन का केंद्रीय कार्यालय शहीद नगर पुलिस चौकी के पास मीरायन मेडिको के पास बनाया गया है।
सामाजिक शैक्षिक व युवा विषयक मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले युवा शक्ति संगठन के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर संगठन की प्रवक्ता रोमी चौहान, पर्यावरणविद हिमानी चतुर्वेदी, अभिनेत्री मन्नू शर्मा, वंदना तिवारी, अदिति कात्यायन, आदि ने विद्या की देवी सरस्वती का पूजन कियाl
कार्यक्रम के शुरुआत में संगठन के महामन्त्री रामभरत उपाध्याय ने विषय प्रवर्तन करते हुए परिचय सत्र पूरा कराया l
प्रसिद्ध गौ सेवक जितेन्द्र दैपुरियाने अपने वक्तव्य में युवाओं को समाज सेवा के साथ साथ नैतिक मूल्यों व संस्कारों का पालन करने पर जोर दिया l
संगठन के संयोजक योगेश त्यागी ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा, यात्रा, तथा रोजगार गारंटी योजना बनाने की प्रकिया को समझाया l
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार महेश धाकड़ ने युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ कला और साहित्य सबंधी ज्ञान में निपुणता लाने की सीख दी।
संगठन के महासचिव संजीव शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे सामाजिक कार्य के दौरान किसी भी तरह की नफरत व भेद भाव को भुला कर सच्चे मन से काम करना है तथा इस पुनीत कार्य के दौरान राजनैतिक प्रलोभनों से भी बचना होगा l
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण लवानिया ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भोजन भी कराया l
इस दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में अंकित उपाध्याय, मदन राजपूत, विनोद, दीपक, अभिजीत, आदि ने विशेष योगदान दिया l
इस दौरान युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी ने युवाओं के लिए निःशुल्क लाइब्रेरी स्थापित करने की घोषणा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण लवानिया और प्रधान महासचिव संजीव शर्मा ने अतिथियों को बारी बारी से संगठन के प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । आयोजन का संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम भरत उपाध्याय द्वारा किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमी चौहान, पर्यावरण प्रेमी हिमानी, मनु शर्मा, वंदना तिवारी, राम विनोद, सोनू पंडित, विशाल शर्मा, विनोद जादौन, अभिषेक कटारा, अंकित सचिन, सुनील आदि मौजूद रहे ।