शासकीय महाविद्यालय में गणित दिवस सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
पीतमपुर सेक्टर 1 शासकीय महाविद्यालय ड़कबगंगला में आज सोमवार को प्राचार्य डॉ. विनोद खत्री के निर्देशन में गणित दिवस सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई , आज के कार्यक्रम का प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. रितु जार्ज ने गणित के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद सकवार ने दैनिक जीवन मे गणित की उपयोगिता तथा महान गणितज्ञ रामानुजन की जिंदगी, उनके संघर्ष तथा गणित के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया, कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ( अतिथि विद्वान ) द्वारा किया गया , कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. विनोद खत्री ओर डॉ.अनीता मालवीय ( प्रशासनिक अधिकारी ) , डॉ. संजय प्रसाद , डॉ. संघमित्रा अवसरे, डॉ. रितु जार्ज , . अरविंद सकवार तथा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ जीतेंद्र पांडेय ओर विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।