BREAKINGछत्तीसगढ़

शासकीय महाविद्यालय करतला में जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत एवं योगदान कार्यक्रम में शामिल हुए… वनवासी कल्याण आश्रम अध्यक्ष रघुराज सिंह उइके

कोरबा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत – ऐतिहासिक सामाजिक , आध्यात्मिक योगदान विषय पर शासकीय महाविद्यालय करतला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रघुराज सिंह उईके अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा थे तथा विशिष्ट अतिथि दुबराज राठिया व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल करतला थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान बिरसा मुंडा ,शहीद वीर नारायण सिंह ,रानी दुर्गावती एवम् भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात राज्य गीत का गायन किया गया । अतिथियों का आदिवासी परंपरा के अनुसार हाथ धुलाकर एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया , स्वागत के पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार यादव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवम् कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रीति लता मिंज के द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तावना वाचन किया गया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दुबराज सिंह राठिया के द्वारा जनजातीय समाज के वीर नायकों के जीवनगाथा पर प्रकाश डाला गया । अपनी सभ्यता संस्कृति को सुरक्षित रखने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुराज सिंह उइके अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवनी पर प्रकाश डाला गया । वीर नारायण सिंह ,बिरसा मुंडा के योगदान को बताया गया । इन जन नायको के जीवन से सीख लेते हुए अपने भविष्य का निर्माण करने,देश तथा प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।छात्र छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया। जनजातीय समाज शिल्पकला ,पहनावा ,आभूषण तथा पारंपरिक व्यंजनों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सयोजन श्रीमती मनीषा मिंज टोप्पो सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी के द्वारा किया गया था।कार्यक्रम का संचालन प्रभा शंकर यादव सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवम् कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!