कोंडागांव, 24 नवंबर 2024: शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में 24 नवंबर को एनसीसी इकाई सीजी गर्ल्स 1 बटालियन द्वारा 76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बस्तर संभाग प्रमुख सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद मंच पर मां भारती के छायाचित्र पर पुष्पार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया। प्राचार्य डॉ. पटेल ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि कैडेट कुसुम पांडे ने एनसीसी की भूमिका और इतिहास के बारे में बताया।
सूबेदार नगेंद्र पॉल और एएनओ पद्मा पांडे ने एनसीसी के उद्देश्य और इसकी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। पूर्व सैनिक सूरज यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि एनसीसी के दौरान ही उन्हें सेना में जाने की प्रेरणा मिली और उन्होंने देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का निर्णय लिया।
मुख्य अतिथि सुब्रत साहा ने एनसीसी द्वारा छात्रों में अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा की भावना को प्रेरित करने की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसमें गायन और नृत्य की प्रस्तुति शामिल थीं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें कुल 4 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कैडेट सत्यवती वड्डे और डीकेश्वरी ने किया, और आभार प्रदर्शन प्राध्यापक शशिभूषण कन्नौजे ने किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों, स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।