कोंडागांव, 24 सितंबर 2024: शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फूले शिक्षक सम्मान समारोह में 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह समारोह खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि विजय बघेल, दुर्ग सांसद और अध्यक्ष दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कोंडागांव जिले के शिक्षक पवन कुमार साहू, दीपमाला वैष्णव, पिलादाऊ कंवर, देव कुमार जगत, प्रियंका पटेल, राधिका दीवान, घनश्याम यादव, तनुजा साहू और मंजू साहू सहित कई अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इन शिक्षकों को शिक्षा में नवाचार, कला, संस्कृति, साहित्य लेखन, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा और समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक संजय कुमार मैथिली ने बताया कि यह सम्मान शिक्षकों को प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट कार्य को पहचान देने के लिए दिया जाता है।
*उल्लेखनीय शिक्षक:*
* पवन कुमार साहू: कोंडागांव जिले के प्रधानाध्यापक और राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक
* दीपमाला वैष्णव: कोंडागांव जिले की सहायक शिक्षक और मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकृत शिक्षक
* पिलादाऊ कंवर: कोंडागांव जिले के सहायक शिक्षक और मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकृत शिक्षक
* देव कुमार जगत: कोंडागांव जिले के प्रधान अध्यापक और मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकृत शिक्षक
*अन्य जानकारी:*
* यह समारोह छात्र और शिक्षक के सर्वांगीण विकास तथा समाज सेवा हेतु संकल्पित संस्था शिक्षक कला प्रतिभा एकादमी छत्तीसगढ़ समग्र विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
* कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकार और उड़ान नई दिशा छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष निधि चंद्राकर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।