पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवम रवि पांडे जी के साथ भू विस्थापित संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद माननीय कमलेश जागडे़ जी से भेंट मुलाकात कर अपनी मांग से अवगत कराया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि भू विस्थापित संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को ले कर आंदोलन किया था। इसके बाद उनके अधिकांश साथियों को नौकरी से निकल दिया गया था।
उन्होंने सांसद कमलेश जागडे़ जी को मड़वा पावर प्लांट में दो वर्ष पूर्व हुए हादसे से भी अवगत कराया और उसके निराकरण की मांग की और जंगड़े जी ने आवासन देते हुए कहा कलेक्टर एवं पुलीस अधीक्षक की इस अपराधिक मामले को अवगत कराकर जल्दी ही केस का निराकरण कराएंगे बोला गया ,प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री जितेंद्र कश्यप, संयुक्त महामंत्री कौषलेश पांडे, कोषाध्यक्ष प्रदीप बरेठ,सह सचिव ज्योति प्रकाश राठौर,प्रदेश प्रवक्ता दीपक यादव, छेत्रीय अध्यक्ष गढ़ टीकाराम बरेठ, संजू साहू, राजेंद्र साहू ,सुभम तिवारी आदि उपस्थित थे।