संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक में भाग लेने 12 दिसंबर को रवाना होंगे जिले के खिलाड़ी
कोण्डागांव, 10 दिसम्बर 2024: खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक 2024 का आयोजन 13 से 15 दिसम्बर 2024 के मध्य जगदलपुर जिला बस्तर में किया जा रहा है। जिला स्तरीय आयोजन के प्रथम विजेताओं को 12 दिसम्बर को बस से रवाना किया जाएगा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागी 12 दिसम्बर को खेलो इंडिया सेंटर, ऑडिटोरियम बडेकनेरा रोड स्थित कोण्डगांव में दोपहर 12 बजे अपनी उपस्थिति देंगे, जहाँ सभी प्रतिभागियों को खेल परिधान प्रदान किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 01 बजे दल को बस से जगदलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। प्रतिभागियों को 12 से 15 दिसम्बर तक निरूशुल्क भोजन एवं आवासीय सुविधा प्रदान किया जाएगा। प्रतिभागी मौसम अनुसार आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुओं एवं अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।