SAGES जामकोट पारा में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से शिक्षकों को किया प्रभावित
कोंडागांव 28 फरवरी 2024/ स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोट पारा में 28 फरवरी को प्राचार्य शिवलाल शर्मा के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी।
विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने तथा उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रुचि और प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। वहीं प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट, उपकरण और अनुसंधानों को प्रदर्शित करने का एक अवसर प्रदान किया गया।
विद्यालय प्रबंधन से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रूबी भट्टाचार्य द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम में सेंट्रल सुपरिंटेंडेंट के रूप में राजेश पांडे मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों के द्वारा तैयार किए गए सभी मॉडलों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में मिडिल सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा नंदेश्वर, सुधांशु अग्निहोत्री, श्रीमती रश्मि देवांगन, श्रीमती अलका परगनिहा, भारती देवांगन, शर्मिला यादव, गुरनीत टांक, उमेश साहू एवम विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।