कोरबा/उरगा-(सुखनंदन कश्यप) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वारानी मंदिर से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है
मिली जानकारी अनुसार कार क्रमांकcg12BJ8005 में सवार होकर चांपा से कोरबा की ओर आ रही थी, इस हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं।
हादसे की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की कार कितनी रफ्तार में रही होगी कार की एक पहिया रेलिंग में फंसकर वहीं टूट गया, और कार लगभग 50 मीटर की दूरी पर जाकर थम गया
देखा जा सकता है कि हादसे के बाद कार बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं कार में दो लोग सवार थे,
एक कहावत बड़ी मशहूर है ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’। ये कहावत मड़वारानी के समीप हुए सड़क हादसे में बिल्कुल ठीक होती दिखी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि कार के अंदर मौजूद लोगों की मौत हो चुकी होगी। लेकिन जब स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे तो सभी दंग रह गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि कार में मौजूद दोनों लोग सुरक्षित थे। हालांकि उन्हें चोटें जरूर आई थीं, लेकिन दोनों की जान बच गई। जिन्हें आनन फानन में उरगा पुलिस के112 की टीम द्वारा कोरबा अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी इलाज़ जारी है