रनिंग रुम खरसिया में अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का दिया गया विशेष प्रशिक्षण
मंडल रेल प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों के साथ ही साथ रेलवे से जुड़े सर्व संबंधितों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि अग्नि दुर्घटना के दौरान अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सके |
इसी कड़ी में मंडल संरक्षा विभाग के द्वारा 21 नवंबर 2024 को रनिंग रुम खरसिया में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर के साथ ही वहाँ कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | इस दौरान आग लगने की आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही सभी को अग्निशमन यंत्रों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने हेतु बारी-बारी अभ्यास करवाया गया | कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के महत्व की समुचित जानकारी भी दी गई एवं आगजनी के खतरों को कम करने के निवारक उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया । अग्निशमन यंत्रों की नियमित निरीक्षण एवं रखरखाव करने की उचित जानकारी भी दी गई । आग को नियंत्रण नहीं कर पाने की स्थिति में पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई।