BREAKING

रेखापल्ली मुठभेड़ में ढेर हुए 3 माओवादियों में से 1 की हुई शिनाख्ती,

पुलिस ने कई माओवादियो के मारे व घायल होने का किया दावा

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक 67 महिला नक्सली सहित कुल 192 नक्सलियों के शव बरामद, 782 गिरफ्तार एवं 783 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बासागुडा थाना क्षेत्र के रेखापल्ली में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने PLGA प्लाटून नम्बर 10 का कमाण्डर जोगा माड़वी (DVC) सहित 3 माओवादियो को ढ़ेर कर दिया। 2 माओवादी की पहचान अभी नही हो पाई है। मुठभेड़ में 1 स्नाइपर SLR Rifle,1 Sniper Weapon, 1 12 Bore Rifle,1 Pistol,2 भरमार सहित विस्फोटक, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 08 नवम्‍बर 2024 को जिला बीजापुर के थाना उसूर-पामेड़-बासागुड़ा- तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था ।अभियान के दौरान 8 नवम्बर के लगभग 11:00 बजे से रेखापल्ली-कोमटपल्ली के जंगल में PLGA बटालियन,CRC और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।
सुरक्षा बलों के द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया गया । आत्मसमर्पण की बात को माओवादियों के द्वारा अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे । पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नही होने से मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग किया गया । रूक-रूक कर अलग-अलग टीम से लगातार मुठभेड़ हुआ । जवाबी फायरिंग से खुद को घिरता देख माओवादी घने जंगल पहाड़ आड़ लेते हुए भाग गये ।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया की घटनास्थल से और भी खून के धब्बे दिखाई दिये जिससे प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माओवादियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है । वर्ष 2024 में जिले में माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अब तक कुल 55 माओवादियों के शव, 421 गिरफ्तार एवं 184 माओवादियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है ।

उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप द्वारा बताया गया कि- इस ऑपरेशन के उपरांत दक्षिण बस्तर डीविजन माओवादियों के कोर इलाके में माओवादियों में भय का माहौल व्याप्त है । क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते है नक्सली नेतृत्व इस ऑपरेशन उपरांत ग्रामीणों एवं अपने निचले कैडर को दोषारोपण कर रहे हैं । सुरक्षा बलों का नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तम्भ के ऊपर कड़ा प्रहार है ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में बस्तर रेंज अन्तर्गत हुए विभिन्न मुठभेड़ में 01 जनवरी 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक 03 नग एलएमजी रायफल, 09 नग एके47 रायफल, 10 नग एसएलआर रायफल, 08 नग इंसास रायफल, 13 नग .303 रायफल, 04 नग कार्बाइन, 10 नग 9mm पिस्टल, 22 नग BGL रायफल , 167 नग अन्य हथियार कुल 246 हथियार बरामद किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!