कोंडागांव, 24 सितंबर 2024: सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सरस्वती वंदना और राजकीय गीत प्रस्तुत किया।
कोंडागांव जिले से रासेयो पुरस्कार के लिए चयनित शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वयंसेवक देवेश शोरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारोंड के स्वयंसेवक रितेश सेठिया को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रशस्ति पत्र और 10,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज सेवा की भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए सालाना बजट 13 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राज्य एनएसएस अधिकारी नीता बाजपाई के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर 1500 से अधिक लोग उपस्थित थे, जिसमें राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक और स्वयंसेवक शामिल थे।
कोंडागांव जिले के स्वयंसेवक पिछले चार वर्षों से लगातार राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं, जिससे जिले की उपलब्धियों को और बढ़ावा मिला है। सभी को बधाई देते हुए जिला संगठक ने नए स्वयंसेवकों को पुरस्कार की इस परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।