पीथमपुर सेक्टर नंबर 1 में पीथमपुर प्रेस क्लब ने एस.डी.एम.को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल पूरा मामला ऐसा है कि कुछ दिन पूर्व धार जिले के उमरबन थाना के ग्राम कल्लादा ग्राम का है जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार संतोष चौहान द्वारा कल्लादा गांव की पंचायत की खबर प्रकाशित करने पर वहां के सरपंच राधेश्याम पटेल एवं सचिव मुन्नालाल ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर पत्रकार के साथ बेहरमी से मारपीट कर तकरीबन 20 हजार की राशि लूट की थी। पत्रकार संतोष ने घटना की रिपोर्ट उमरबन चौकी में करवाई जिसके बाद से आरोपी फरार है और 10 अन्य आरोपियों पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
देखे पूरा वीडियो
http://youtu.be/Dm2TVVSVp-w?si=YWFNmVKyoAfytA2j
घटना की निष्पक्ष जांच एवं आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर आज सोमवार को पीथमपुर नगर प्रेस क्लब साथियों द्वारा एसडीम प्रमोद गुर्जर को पुलिस अधीक्षक धार के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें पिथमपुर नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल कुमरावत, उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, सचिव राजेश शर्मा, सहसचिव राहुल यादव, कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, संरक्षक राकेश खंडेलवाल, संरक्षक राजशेखर शास्त्री, अभिषेक खंडेलवाल, नवीन भारती,हरिकेश द्विवेदी,वीरेंद्र जायसवाल, संदीप राणा, मनीष मीणा, उपेंद्र कश्यप, गिरीश चौधरी, विद्या चोरे, सचिन शिंदे, पवन पंडित, जीवन डोडिया और समस्त प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे ।