पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत ने हरित कुंभ का संकल्प लेकर प्रयागराज भेजें थाली और थैला।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। तीर्थ यात्रियों के भोजन में पॉलिथीन एवं डिस्पोजल का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाएगा। जिससे तीर्थ नगरी प्रयागराज व त्रिवेणी संगम बुरी तरह प्रदूषित हो सकता है इस महाकुंभ में अनुमानित कल 4000 टन कचरा उत्सर्जित होने की आशंका को लेकर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत के सदस्यो ने पीथमपुर के शैक्षणिक संस्थान व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर घर-घर जाकर एक थैला और एक थाली की मांग की और समस्त सामग्री को एकत्रित किया जिसमें लगभग पीथमपुर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से लगभग 4000 ठेला और थाली को इकट्ठा किया गया। और आज गुरुवार के दिन उन्हें प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया। इस हरित कुंभ की पहल की नगर में काफी प्रशंसा की गई वहीं शहर वासियों ने इस मुहिम की काफी सराहना भी की है।