पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर् अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायो में कार्यक्रम का हुआ आयोज
जांजगीर चांपा 25 दिसंबर 2024/ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायत एवं नगरी निकायों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ साथ ही जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनाए गए अटल चौक का रंग-रोगन किया गया एवं सुशासन की शपथ ली गई ।सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्यातिथ्य में अटल परिसर निर्माण भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर का वर्चुअल भूमि पूजन किया ।इस अवसर पर विधायक जांजगीर चांपा व्यास नारायण कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू,नगर पालिका उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, गुलाब सिंह चंदेल, प्रशांत ठाकुर,इंजी. रवि पांडेय, कलेक्टर आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे । सांसद जांजगीर- चांपा कमलेश जांगड़े ने कहा कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जयंती मना रहे हैं। उन्हीं की बदौलत हमारे छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के माध्यम से जनता के हित में कार्य हो रहे है। प्रदेश के महिलाओं का महतारी वंदन योजना के माध्यम से सम्मान कर रही है जिससे प्रदेश की महतारी आत्मनिर्भर हो रही हैं और सुशासन से आज पूरा देश और हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ संवर रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है। अटल जी के जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। सुशासन का अर्थ होता है जनता के हित में कार्य करना और जब जनता के हित में कार्य होता है तो उसको हम सुशासन कहते हैं हमें अटल जी के व्यक्तित्व को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।