BREAKING

पूजा पंडालो मे पहुंच कर पुलिस कर रहे लोगों को अलर्ट, साइबर व महिला संबंधी अपराध के प्रति कर रहे जागरूक

कोरबा – उरगा थाना पुलिस सजग कोरबा अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसमे सायबर सुरक्षा जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत उरगा थाना के अंतर्गत अनेक ग्रामो मे जा जा कर पूजन पंडालो तथा ग्राम मे ग्रामीणों को अभिव्यक्ति ऐप, मैत्री महिला सुरक्षा हेल्पलाइन व यातायात नियमों से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचने के उपाय की जानकारी दी जा रही है। पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा के निर्देश एएसपी नेहा वर्मा व कोरबा सीएसपी भूषण एक्का के मार्गदर्शन में उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपनी टीम के साथ गांव गांव पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में थाना प्रभारी और उनकी टीम तुमान, चिकनी पाली बरपाली, सालिहा भाठा, पकरिया, गाड़ापाली, सुपातराई, लिमडीह के अनेक ग्रामो के पंडालो माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया जहाँ ग्रामीण जनो तथा बच्चो से चर्चा की गई थाना प्रभारी तिवारी ने बताया की कि इस ऐप व हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कब और कैसे कर सकते हैं। इससे किसी तरह लाभांवित हो सकते हैं। उनके मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप भी लोड कराए गए। ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की जानकारी दी गई। तथा आज कल वाट्सअप इंस्टाग्राम अनेक सोशल मिडिया के माध्यम से जो ठगी हो रही है उससे बचने के लिए लोगो को जागरूक किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!