ब्रेकिंग न्यूज़
कोंडागांव 28 अगस्त 2024: कोंडागांव थाना क्षेत्र के उमरकोट रोड पर स्थित पलारी मोड़ में आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार ऑटो चालक सहित कुल नौ लोग घायल हो गए।
घायलों में आठ महिलाएं शामिल हैं, जो पल्ली गांव से साप्ताहिक बाजार कोंडागांव आ रही थीं। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की सूचना सिटी कोतवाली को दे दी है और मामले की जांच जारी है।