पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग से की भेंट मुलाकात
पाच सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
कोरबा-प्रदेश पंचायत सचिव संघ, पंचायत राज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग से सौजन्य भेंटकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पदाधिकारियों ने पंचायत सचिवों की अर्से से लंबित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पंचायत राज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष धरम भारद्वाज, प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष संवित साहू, सचिव संतोष राव, सचिव परमानंद राजवाड़े जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग से भेंटकर उन्हें पंचायत सचिवों की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उपरोक्त मांगों के अंतर्गत प्रतिमाह की पहली तारीख को पंचायत सचिवों का वेतन भुगतान करने, मृत ग्राम पंचायत सचिवों के आश्रितों को उपादान की राशि भुगतान करने, सन 2012 से 2018 तक NPS की राशि ग्राम पंचायत सचिवों के PRAN नंबर खाता में देने, लंबित वेतन का भुगतान करने एवं समस्त पंचायत सचिवों के वेतन के अंतर की राशि का भुगतान करने की मांग शामिल है। जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग ने उक्त समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं।