BREAKING
नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट,मुखबिरी के शक में जनअदालत लगाकर घटना को दिया अंजाम
बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम पोटेनार में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण युवक माड़वी दुलारू की हत्या कर दी है।खबरों के अनुसार युवक पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की है। यह घटना सोमवार को नक्सलियों द्वारा जन अदालत लगाने के बाद हुई है।मृतक युवक माड़वी दुलारू माटवाड़ा का निवासी था।
बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया की जन अदालत लगाकर युवक की हत्या करने की सूचना मिली है।सूचना पर थाना जांगला से टीम को रवाना किया गया है।सूचना की पुष्टि होने पर कार्यवाही की जावेगी ।