नियम विरुद्ध किए लाखों रूपये की कार्यक्रम के जाँच की मांग पीएमओ ऑफिस दिल्ली में भाजपा नेता झामलाल साहू द्वारा की गई।
कोरबा-छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सांचलित नेहरू युवा केंद्र कोरबा ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ संस्था ) में जिला युवा अधिकारी के द्वारा नियम विरुद्ध कार्यक्रम कराया गया हैँ, जिसकी जाँच के लिए भाजपा नेता झामलाल साहू ने पीएमओ ऑफिस दिल्ली व डारेक्टर जनरल नेहरू युवा केंद्र संगठन दिल्ली को पत्र व्यवहार के माध्यम से उसकी शिकायत की गई। जिला युवा अधिकारी के द्वारा जिले में गठित किसी भी युवा मण्डल व युवती मण्डल को कार्यक्रम नहीं दिया जाता है।व अपने चेहते युवा मण्डल को 500 – 1000 देकर खुद कार्यक्रम करता है। और लाखों रूपये की हर साल बिल लगाकर लेखपाल के माध्यम से खुद बिल पास कर आहरित कर लेता है। इसी के साथ ही कई दुकानों की बिल लगाकर कमीशन की राशि लेता है। हर साल यह अधिकारी इसी तरह लाखों रूपये की नियम विरुद्ध कार्यक्रम कर गाढ़ी कमाई करता है। इस विभाग पर किसी भी उच्च अधिकारी की नजर नही हैँ इस विभाग की कैश बुक, ऑडिट रिपोर्ट, समस्त बिल बाउचर आय – व्यय जाँच की विषय है जो संदेह की दयारा मे आते है । इन सभी विषय पर जाँच की मांग झामलाल साहू भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिवमों व पूर्व जनपद सदस्य एवं लेखराम सोनवानी व युवा मण्डलों के द्वारा की गई है।