NIT रायपुर में हुआ मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका’24 का समापन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में दिनांक 25 फरवरी 2024 को “संस्कृति-द कल्चरल कमिटी” के द्वारा आयोजित हो रहे मध्य भारत के सबसे बड़े वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव “इक्लेक्टिका24”समापन हुआ। डीन, छात्र कल्याण, डॉ. नितिन जैन के मार्गदर्शन के साथ यह 3-दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया
आज के इवेंट में फैशन शो ‘एलयूर’ की जज रहीं, मिस ईस्ट इंडिया 2022, एफएसआईए मिस छत्तीसगढ़ 2022 डॉ. ट्रीना मिंज। इस इवेंट में सभी प्रतिभागी ट्रेडिशनल वेशभूषा में शामिल हुए | प्रतियोगिता के दो दौर थे पहला दौर कला प्रदर्शन का था जिसमें प्रतिभागियों को अपनी अनूठी कला को प्रदर्शित करने का मौका मिला तथा दूसरे दौर मे रैंप वॉक और एक प्रश्नोत्तर सत्र शामिल था। चार विभिन्न कॉलेजों से कुल 25 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमे से पहले स्थान पर आई श्रुति बघेल, दूसरा स्थान आदित्य मिश्रा तथा तीसरा स्थान सुलगना बिस्वास ने हासिल किया।
म्यूजिक बैंड प्रतियोगिता ‘आविर्भाव’ में पांच अलग-अलग कॉलेजों की प्रतिभागी टीमों ने वाद्ययंत्रों की धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्लेम्स एस2 के रिकॉर्डिंग कलाकार अंकित ब्लेसन इस समारोह के जज रहे। आविर्भाव ने संगीत की ऊर्जा और एकता का संदेश दिया और इसे एक यादगार अनुभव बनाया। इस बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एम्स रायपुर तथा दूसरा स्थान शंकराचार्य कॉलेज भिलाई ने हासिल किया।
इंटरेक्ट क्लब द्वारा एक सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित क्विज प्रतियोगिता ‘आई–क्वेस्ट 10’ आयोजित की जिसमे 2 चरण थे, स्कोर के आधार पर इस प्रतियोगिता के विजेता रहे दूसरे सेमेस्टर, ई.सी.ई के सात्विक जैसवाल और आईटी के प्रज्वल कांबले, और दूसरे स्थान पे आठवें सेमेस्टर मेटालर्जिकल और मटेरियल इंजीनियरिंग से गुरुदेव सिंह और इलेक्ट्रिकल विभाग से आदित्य कुमार दुबे रहे। इस प्रतियोगिता ने छात्रों को ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति उत्साहित किया।
इस दिन रंगोली प्रतियोगिता, पिक्सेल लेन, फेस पेंटिंग, डार्ट, एक निबंध प्रतियोगिता और एस्केप रूम जैसे कई लघु कार्यक्रम हुए। कॉलेज उत्साही लोगों से भरा हुआ था और सुंदर सजावट और आनंदमय भावना के साथ शानदार लग रहा था। इन कार्यक्रमों ने छात्रों को अपने रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका दिया और उन्हें एक साथ मिलकर उत्सव का आनंद लेने का अवसर प्रदान किया। इक्लेक्टिका 2024 के तीसरे दिन सेलिब्रिटी नाईट में यासिर देसाई ने अपनी शानदार प्रस्तुति के माध्यम से उत्सव को और भी रंगीन बना दिया तथा उनके संगीत ने सभी को मोहित और आनंदित किया। उपस्थित लोगों ने गानों का लुफ्त उठाया और इस तरह यह एक यादगार रात बन गई।