Uncategorized

NIT में 9 फ़रवरी को हुआ इनोवेशन सेल के कार्यक्रम ‘अविन्या’ का आयोजन

छत्तीसगढ रायपुर:– राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के इनोवेशन सेल (आई सेल) के द्वारा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एकदिवसीय मुख्य कार्यक्रम ‘अविन्या’ का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2024 को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। टीम इनोवेशन सेल ने अपने इस फ्लैगशिप इवेंट की थीम ‘मैजिक ऑफ साइंस – अनलॉक द चैंबर ऑफ सीक्रेट्स’ रखी है। कार्यक्रम का आयोजन इनोवेशन सेल के फैकल्टी इन चार्ज डॉ. सौरभ गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम के दौरान इनोवेशन केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनी आयोजित की जायेंगी जिसमें पिचिंग इवेंट, इनोवेशन एक्सपो, पैनल डिस्कशन और स्पीकर सेशन शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डीबीओआई के निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, क्लाइमेटेंज़ा सोलर के संस्थापक अक्षय मकर, ज़ोफ़फूड्स के संस्थापक आकाश अग्रवाल जो की टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक में भी आ चुके हैं, आइसबर्ग क्रियेशन के सह-संस्थापक दीपक पारीक और डेटा साइंस एट कैटेनेट के डायरेक्टर समीर रंजन होगें।फाइनेंस, इनोवेशन, नवीकरणीय ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और डेटा साइंस जैसे विषयों पर केंद्रित यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को एक व्यापक और समृद्ध अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह कार्यक्रम इनोवेशन, तकनीकी प्रगति, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के क्षेत्र में एनआईटी रायपुर के समर्पण को प्रदर्शित करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!