युवा लक्ष्य बनाकर सपने देखें- आनंद कुमार

रायगढ़-युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित कैरियर निर्माण को दिशा देने के उद्देश्य से प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की विशेष पहल पर आज रायगढ़ के रामलीला मैदान में भव्य और प्रेरणादायी कैरियर मार्गदर्शन महाआयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का माहौल शुरू से ही उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे विद्यार्थी और अभिभावक उत्सुकता के साथ करियर निर्माण को लेकर विशेषज्ञों की बात सुनते रहे। मंच पर उपस्थित वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने युवाओं के लिए ऐसे आयोजनों को जरूरी बताते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन और सही दिशा में की गई मेहनत युवा पीढ़ी के भविष्य को नई ऊंचाई देती है।

सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि “रायगढ़ आने की खुशी मुझे आप सभी से कम नहीं, बल्कि ज्यादा है।“ उन्होंने छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए ईमानदारी, कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “जब युवा बड़े सपने देखते हैं, तभी उनके हौसलों को उड़ान मिलती है।”

आनंद कुमार ने अपने संघर्षों और उपलब्धियों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि सफलता कभी एक दिन में नहीं मिलती। कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और सकारात्मक सोच व्यक्ति को मजबूत बनाती है। उन्होंने कहा कि “जो व्यक्ति मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानता और निरंतर प्रयास करता है, सफलता निश्चित रूप से उसी के कदम चूमती है।”

कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और पद्मश्री आनंद कुमार दोनों ने ही अपने कैरियर सफर के दौरान आए उतार-चढ़ाव और चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही हर सफलता की असली कुंजी है।

रामलीला मैदान में आयोजित यह कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक साबित हुआ। छात्रों ने भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग की, ताकि उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहे।

पुसौर और सरिया क्षेत्र में भी होंगे आयोजन

युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सुनियोजित कैरियर निर्माण के लिए 25 नवंबर को जिले में दो महत्वपूर्ण कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुबह 8.30 बजे पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में होने वाले इस भव्य आयोजन में पुसौर और खरसिया विकासखंड के 40 स्कूल, 3 महाविद्यालय तथा बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षार्थी शामिल होंगे। पुसौर क्षेत्र में पहली बार होने जा रहे इस बड़े कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। यहाँ विद्यार्थी देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल आइकॉन पद्मश्री आनंद कुमार से सीधे संवाद कर सकेंगे।

इसके बाद शाम 3.30 बजे सरिया में भी कैरियर मार्गदर्शन सत्र आयोजित होगा। दोनों आयोजनों में विद्यार्थी कैरियर चयन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास जैसे विषयों पर प्रत्यक्ष मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

Related Post