अकलतरा। क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल फाउंडेशन ने अपने स्थापना दिवस को उत्साह, सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ भव्य रूप में मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता, मानव कल्याण और समाजसेवा को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन ब्रैनी बियर स्कूल, अकलतरा परिसर में किया गया, जहां बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और युवा वर्ग उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर से दिया मानवता का संदेश
स्थापना दिवस के अवसर पर वेल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा में योगदान दिया। आयोजकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे समाज में आपसी सहयोग व संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है।
समाजसेवियों और मार्गदर्शकों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वेल फाउंडेशन के मार्गदर्शकगण, वरिष्ठ समाजसेवी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मानित अतिथियों को मेमोंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सामाजिक योगदान की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि इन अनुभवी मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन में संस्था निरंतर समाजहित में कार्य कर रही है और नई पीढ़ी को सेवा के लिए प्रेरित कर रही है।
संस्था की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने वेल फाउंडेशन की स्थापना से लेकर अब तक की सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संस्था ने स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए हैं। साथ ही भविष्य में इन क्षेत्रों में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी लिया गया।
गणमान्य अतिथियों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में सकून अघरिया (अध्यक्ष, जनपद पंचायत अकलतरा), जितेन्द्र सिंह (सरपंच, पोंडी दल्हा), देव सिंह अघरिया (अध्यक्ष, सेवा सहकारी समिति पोंडी दल्हा), प्रमोद आदिले (उपसरपंच, पोंडी दल्हा), ईश्वर साहू (जनपद सदस्य), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति रोहित सारथी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी, युवा समाजसेवी, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसके साथ ही वेल फाउंडेशन के अध्यक्ष आविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह एवं संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
सेवा, सहयोग और समर्पण का संदेश
अंत में संस्था की ओर से सभी अतिथियों, सहभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन सेवा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व के संदेश के साथ किया गया। वेल फाउंडेशन का यह स्थापना दिवस समारोह न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि समाज के प्रति समर्पण और सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक प्रेरक पहल भी साबित हुआ।
