रायगढ़। जिले के उड़ीसा सीमा से सटे टपरिया क्षेत्र में रविवार को रायगढ़ और उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर्स के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। झड़प के बाद से टपरिया बॉर्डर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
मारपीट और गाली-गलौज से बिगड़े हालात
मिली जानकारी के अनुसार टपरिया बॉर्डर पर उस समय स्थिति बिगड़ गई, जब उड़ीसा के ट्रांसपोर्ट वाहन मालिकों द्वारा रायगढ़ टेलर यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। इस घटना में यूनियन के संरक्षक सतीश चौबे, प्रभा शाही, सुभाष पांडे, शंकर अग्रवाल सहित अन्य सदस्य प्रभावित बताए जा रहे हैं।
मिर्ची स्प्रे और हथियारों से किया गया हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उड़ीसा के ट्रांसपोर्टर्स ने पहले रायगढ़ के ट्रांसपोर्टरों पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे वे असहज हो गए। इसके बाद हथियारों से लैस होकर जमकर मारपीट की गई। इस हमले में रायगढ़ के कई ट्रांसपोर्टर्स घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बंधक बनाने की कोशिश का आरोप
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों द्वारा कुछ रायगढ़ ट्रांसपोर्टर्स को बंधक बनाने की भी कोशिश की गई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ टेलर यूनियन में भारी आक्रोश फैल गया।
रायगढ़ के वाहन मालिक बॉर्डर की ओर रवाना
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में रायगढ़ के वाहन मालिक और ट्रांसपोर्टर्स टपरिया बॉर्डर की ओर रवाना हो गए, जिससे स्थिति और अधिक संवेदनशील बन गई।
वाहनों की लंबी कतार, परिवहन प्रभावित
हिंसक झड़प के चलते टपरिया बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इससे दोनों राज्यों के बीच परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है और ट्रकों की आवाजाही ठप हो गई है।
पुलिस मौके पर, हालात काबू में लाने की कोशिश
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तमनार पुलिस तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
