कोण्डागांव, 16 जनवरी 2026 | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2026 के अंतर्गत आज शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे कोण्डागांव के लाइवलीहुड कॉलेज परिसर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यातायात प्रभारी निरीक्षक मुकेश जोशी के नेतृत्व में किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश जोशी ने उपस्थित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, तथा वाहन चलाते समय वैध ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल कानून का दायित्व है, बल्कि यह स्वयं की और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्टाफ एवं यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
