तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तिलवारी डोंगरी में 21 से 23 जनवरी तक

ग्राम तिलवारी - डोंगरी में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2026 बुधवार से 23 जनवरी 2026 शुक्रवार तक किया जा रहा है जिसमें प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाना निर्धारित है इस प्रतियोगिता में विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाने हैं जिसमें

प्रथम पुरस्कार 12101 रुपए नगद व शील्ड

द्वितीय पुरस्कार 8101 रुपए नगद व शील्ड

तृतीय पुरस्कार 5101 रुपए नगद व शील्ड


चतुर्थ पुरस्कार 3101 रुपए नगद व शील्ड

के सहित अतिरिक्त व्यक्तिगत प्रदर्शन हेतु विशेष पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें

बेस्ट रेडर 501 रुपए नगद

बेस्ट डिफेंडर 200 रुपए नगद

ऑलराउंडर 501 रुपए नगद

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क ₹301 निर्धारित किया गया है जिसे 22 जनवरी 2026 तक शाम 4:00 बजे तक जमा किया जाना निर्धारित है जिसके लिए संपर्क नंबर 9827489797 प्रदान किया गया है फोन से भी आप पंजीयन कर सकते है इस आयोजन में नियमो के अंतर्गत विवाद की स्थिति में निर्णायक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा , चोट लगने की स्थिति में खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे ,एक टीम में केवल एक ही पंचायत के खिलाड़ी खेल सकेंगे,सभी मैच प्रो कबड्डी नियम के अनुसार मैंट में खिलाए जाएंगे । इस प्रतियोगिता का सफल बनाने हेतु आयोजक समिति के अध्यक्ष- कुमार राम के साथ प्रमुख सदस्य जैतराम यादव ,कॉमेंटेटर के रूप में अनुराग देवगांव संतोष सिंह कंवर गुर्रूरमूडा, दीपक पटेल- जवाली , सरपंच भगवती कंवर, जनपद सदस्य कमल बेलदार , निर्णायक मंडल में चंद्र कमल अर्जुन प्रदेश अवध संजय संजय डांडिया हेमंत कंवर सलमान सिंह आदि का नाम प्रमुख रूप से दर्ज किया गया है ।इस कबड्डी के त्यौहार में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के श्री प्रेमचंद पटेल जी ,विशिष्ट अतिथियों में -श्रीमती सुषमा रवि रजक -जिला पंचायत सभापति कोरबा, श्रीमती निकिता मुकेश जयसवाल - जिला उपाध्यक्ष कोरबा,झूल बाई गोविंद सिंह जी जनपद अध्यक्ष, श्रीमती संगीता सुरेश जनपद सदस्य मोहनपुर,जागेश्वर कंवर सरपंच मोहनपुर, उर्मिला कंंवर सरपंच कोलिहामुड़ा ,सज्जन सिंह कंवर सचिव डोंगरी , मंगली बाई रोजगार सहायक , लक्ष्मी कंवर सरपंच राल,पूर्णिमा कंवर एसईसीएल कर्मी ,कृपाल सिंह गुरुजी,लल्लू सिंह कंवर अध्यक्ष कंवर समाज ,प्रेम लाल यादव उपसरपंच डोंगरी आदि को विशेष रूप से निमंत्रण प्रदान किया गया है ।इस कबड्डी प्रतियोगिता में अधिक से अधिक टीमों को भाग लेने की अपील विनीत तिलवारी डोंगरी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से भी किया गया है ।

Related Post