खेलो इंडिया केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा खिलाड़ियों को वितरित किए खेल किट

खेलो इंडिया केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा खिलाड़ियों को वितरित किए खेल किट

 

प्रतापगढ़, 9 नवम्बर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी खेलो इंडिया योजना के तहत जिले के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शनिवार को खेलो इंडिया केन्द्र प्रतापगढ़ में चयनित खिलाड़ियों को वंदे मातरम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर द्वारा खेल किट वितरित किए गए। 

 

इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करते हैं।

 

कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी डॉ. हिमांशु राजोरा ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक खेल सामग्री भी दी जा रही है, ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकें।

 

कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा, सहायक निदेशक नेहा माथुर, जिला रसद अधिकारी रामचंद्र सेरावत, नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी शत्रुघ्न शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post