जुराली घाट में SDM की सख्ती, अवैध रेत उत्खनन पर कसा शिकंजा

कटघोरा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम कटघोरा तन्मय खन्ना (IAS) के नेतृत्व में जुराली घाट क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए 6–7 ट्रैक्टर मौके पर पाए गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही अधिकांश ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान एसडीएम तन्मय खन्ना ने स्वयं मौके पर मोर्चा संभालते हुए नदी पार कर दूसरे छोर पर उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की।

कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर क्रमांक CG 12 BU 6784 को जप्त किया गया, जो एक ट्रिप रेत खाली कर फरार होने का प्रयास कर रहा था। जप्त ट्रैक्टर को थाना कटघोरा में सुपुर्द किया गया है। ट्रैक्टर पर अंकित जानकारी के अनुसार यह वाहन “श्री कृष्णा ट्रैक्टर” के नाम से पंजीकृत है, जिसके स्वामी भरत प्रजापति बताए जा रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान अन्य ट्रैक्टर चालक जल्दबाजी में अपने मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। प्रशासन ने इन मोबाइल फोनों को जब्त कर लिया है और इनके आधार पर फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है।

एसडीएम तन्मय खन्ना ने थाना प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचता है और इस पर किसी भी स्थिति में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में खलबली मच गई है और क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा।

Related Post