छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर कोरबा जिले में विकास और जनकल्याण का अद्भुत संगम देखने को मिला। नगर के हृदय स्थल घंटाघर ओपन थिएटर मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2025 में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई झांकियों और योजनाओं के स्टॉल ने आम नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने सभी विभागीय स्टॉल का अवलोकन करते हुए कहा कि “जनसंवाद के माध्यम से शासन की योजनाओं की पहुंच हर नागरिक तक सुनिश्चित की जा रही है।
विकास की झलक झांकियों में
कार्यक्रम में विभागीय स्टॉलों के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा थ्रेसर, ड्रोन छिड़काव तकनीक, सुगंधित धान, जैविक उत्पाद और कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान ग्राम चीतापाली के श्री सुरित लाल कंवर को 1.45 लाख रुपये लागत की पावर रिपर प्रदान की गई, जिसमें शासन द्वारा 50,000 रुपये का अनुदान शामिल था।
इसके अलावा, पतरापाली के श्री दुखीराम, केराकछार के श्री इंद्रभान सिंह, तथा श्री राम साय और श्री संजीव को विभिन्न कृषि सामग्री प्रदान की गई।
महिला सशक्तिकरण और आजीविका
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा सात दिव्यांग नागरिकों — धनेश्वर कश्यप, शकुंतला मरावी, सुखकुंवर यादव आदि को मोटरयुक्त त्रिचक्र साइकिलें वितरित की गईं।
जागरूकता और सुरक्षा की पहल
पुलिस विभाग ने “सजग कोरबा, सतर्क कोरबा” अभियान के तहत शस्त्र और सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई।
विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम लोगों को कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया, वहीं वन विभाग ने किंग कोबरा सर्प की प्रदर्शनी लगाकर वन्यजीव संरक्षण का संदेश दिया।
शिक्षा और स्वास्थ्य का संगम
महिला एवं बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुपोषण वाटिका जैसी योजनाओं का प्रचार किया।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आधुनिक शिक्षण मॉडलों की झांकी लगाई।
स्वास्थ्य विभाग ने एनीमिया, क्षय रोग और शुगर जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच की, वहीं मोबाइल मेडिकल बस से उपचार की सुविधा दी गई।
कृषि, मत्स्य और पशुपालन क्षेत्र में प्रगति
मत्स्य पालन विभाग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बायोप्लाक तालाब मॉडल प्रस्तुत किया।
*जय गौटिन दाई, संतोषी, शांति और गंगा महिला समूहों को मत्स्य जाल और आईस बॉक्स वितरित किए गए।
पशुधन विकास विभाग ने कड़कनाथ, सोनाली जैसी उन्नत नस्ल की मुर्गियों का प्रदर्शन किया।
शहरी विकास और आवास योजना
नगर पालिक निगम कोरबा ने 33 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल प्रदर्शित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की चाबी भेंट की।
जनसम्पर्क विभाग ने डीएमएफ फंड से हुए विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के जीवन परिवर्तनकारी प्रभाव को फोटो प्रदर्शनी में दिखाया।
उद्योग और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
रेशम और ग्रामोद्योग विभाग ने कोसा उत्पादन और धागा निर्माण प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया।
तीन महिला स्वयं सहायता समूहों — संतोषी, धन बाई और राम कुंवर — को प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत प्रत्येक को ₹49.90 लाख का बैंक ऋण स्वीकृत किया गया।
बालको कंपनी ने नई किरण और उड़ान परियोजना के तहत स्थानीय उत्पाद और सजावट सामग्री प्रदर्शित की, वहीं एनटीपीसी ने कृत्रिम अंग वितरण शिविर आयोजित किया, जिससे कई लाभार्थियों को राहत मिली।
