जिले में अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना नवागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके कब्जे से एक कार भी जब्त की है।
300 लीटर अवैध महुआ शराब की हुई थी बरामदगी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 06 जनवरी 2026 को थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटोद में पुलिस द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान लावारिश हालत में 300 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई थी। साथ ही अलग-अलग 8 ट्रम में भरा भारी मात्रा में महुआ लहान मौके पर ही नष्ट किया गया था। शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन भी पुलिस ने जब्त किए थे।
मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी दबोचा गया
उक्त प्रकरण में आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर नीतीश बंजारे (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम कटोद को पकड़ लिया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अवैध कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने का जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है, जिसे अवैध शराब के कारोबार में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी है अभियान
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना नवागढ़ पुलिस की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कमलेश सेंडे, थाना प्रभारी नवागढ़ सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता से एक बड़े अवैध शराब नेटवर्क पर प्रहार किया गया है।
अवैध शराब कारोबारियों को सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
