सागवान की गिली लकड़ी परिवहन करते पिकअप जब्त
प्रतापगढ़, 08 जनवरी। उप वन संरक्षक सुरेश अग्रवाल व सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह राठौड, बाँसी के निर्देशन में वनों की सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध कटान एवं अवैध लकड़ी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में प्रादेशिक रेंज धरियावद के क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल भील को मुखबीर द्वारा अवैध गिली लकड़ी परिवहन की सूचना मिली, जिस पर नाका मुंगाणा स्टॉफ को मय टीम नाकाबंदी करने हेतु लगाया गया। नाकाबंदी के तहत पटेल ग्राम घटेला रोड़ पर एक पिकअप तिरपाल से ढकी, आती हुई दिखाई दी। जिसे स्टॉफ द्वारा रूकवाया गया और तिरपाल को हटाकर तलाशी ली गई तो पिकअप के अंदर गिली सागवान की लकड़ी पाई गई। पिकअप ड्राईवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शंकर लाल पिता कचरिया मीणा, निवासी घटेला होना बताया। जिसमें राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41 व 42 के तहत प्रकरण दर्ज कर पिकअप को जब्त किया गया तथा नाका परिसर में लाकर रखा गया। साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम में प्रमोद तेली वनपाल नाका मुंगाणा, कैलाश वनरक्षक, दीपक कुमावत वनरक्षक, दिपेन्द्र सिंह राव-वनरक्षक तथा वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहें। उक्त प्रकरण में अनुसंधान एवं कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
