कोरबा – करतला। प्रदेश में 15 नवम्बर से प्रारम्भ हुई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत आज कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड अंतर्गत आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित पठियापाली में धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला की अध्यक्ष अशोक बाई कंवर उपस्थित रहीं। साथ ही कोथारी के सरपंच विश्राम कंवर, पठियापाली के सरपंच गेंदसिंह कंवर, समिति के प्रबंधक चंद्रशेखर कैवर्त, फड़ प्रभारी दीपक साहू, हरीश साहू एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
शुभारंभ के अवसर पर किसानों का पारंपरिक फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सबसे पहले किसान हेमंत शर्मा के 8 क्विंटल 40 किलोग्राम तथा किसान मनमोहन कंवर के 33 क्विंटल 20 किलोग्राम धान का तौल कर खरीद प्रक्रिया शुरू की गई।
स्थानीय किसानों में धान खरीदी की शुरुआत को लेकर उत्साह देखने को मिला और समिति ने व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी तैयारियों को सुनिश्चित किया है।
